Chhapra: आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति, भाजपा (बिहार), डॉ० राहुल राज ने सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के अंतर्गत मुकरेड़ा पंचायत, खैरवाड़ पंचायत, मोहब्बत परसा, टेक्निवास पंचायत समेत विभिन्न पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित छठ घाटों का निरीक्षण किया।
उपस्थित लोगों से वहाँ पर आने वाले छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में पूछने पर लोगों ने बताया कि यहाँ इस महापर्व के दौरान लगभग हजारों की संख्या में श्रद्धालु आकर पूजा पाठ करते हैं।
आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों को अपेक्षित सुविधा प्रदान करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। इसके अलावा क्षेत्र के अन्य सभी छठ घाटों पर पहुंच कर वहां की सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित कर्मचारियों को पानी से जलकुंभी, खरपतवार आदि हटवाकर घाट की सुदृढ़ साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, विधि व्यवस्था आदि को कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया।
उन्होंने सभी छठ घाटों की सफाई करने के साथ ही साफ पानी भरने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन घाटों पर पानी अधिक है, वहां पर बांस और रस्सी की सहायता से बैरिकेडिंग कराया जाये, जिससे कोई दुर्घटना न हो।
सभी घाटों पर प्रकाश की उचित व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
प्रखंड प्रमुख ने कहा कि सभी छठ घाटों पर आधारभूत सुविधा उपलब्ध करायें तथा छठ पर्व पर भीड़ के मद्देनजर विधि व्यवस्था करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।
घाटों पर जुटने वाली भीड़ के नियंत्रण व सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुचारु रुप से यातायात प्रबंध और तत्पर रहने के निर्देश दिये।
इस दौरान मौके पर रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज के साथ, पंचायत समिति सदस्य शिव जी मांझी, भीम राय, दिलीप राम, दीपक राय, सोनू गुप्ता, बबलू राय, आकाश सिंह समेत आयोजन समिति के कई अन्य सहयोगी सदस्यगण मौजूद रहे।।