इसुआपुर: खेत हुए लबालब तो अब सड़कों के ऊपर बह रहा पानी

इसुआपुर: खेत हुए लबालब तो अब सड़कों के ऊपर बह रहा पानी

Isuapur: प्रखण्ड से सटे तरैया और पानापुर में गंडक नदी में बढ़ रहे जलस्तर का असर इसुआपुर में भी देखने को मिल रहा है. नहरों के संपर्क के साथ धीरे धीरे क्षेत्र के कई चँवर जलमग्न हो चुके है वही अब पानी निचले इलाकों में पांव पसार रहा है.

गुरुवार की रात के बाद क्षेत्र के कई हिस्सों के जलस्तर में अचानक तेजी आई है. प्रखण्ड के कई गांवों में खेती एवं अन्य जमीनों में पानी भर चुका है. कई स्थानों पर तेज धारा के साथ पानी दूसरी तरफ प्रवेश कर रहा है. केरवा, सिसवा, चकहन, चहपूरा, बजरहिया, बेला, आतनागर, इसुआपुर में चंवर के साथ खेतों में पानी लबालब हो रहा है. वही मुख्य बाजार इसुआपुर से बेला जाने वाली ग्रामीण सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है. गंडक नदी के जलस्तर बढ़ने से इस प्रखंड के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें