पुण्यतिथि पर गूंजे महेंद्र मिश्र के पूर्वी धुन के गीत

पुण्यतिथि पर गूंजे महेंद्र मिश्र के पूर्वी धुन के गीत

जलालपुर: प्रखंड के रामजानकी संगीत महाविद्यालय में पंडित महेंद्र मिश्र की 73 वीं पुण्यतिथि पर पूर्वी धुन के गीत गूंज उठे.

पंडित विनोद मिश्र के नेतृत्व में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला के कोने-कोने से पहुंचे कलाकारों ने भोजपुरी भाषा की मिठास को लोगों के मन मस्तिष्क में बैठा दिया.

जलालपुर की पूजा कुमारी ने जब अंगुली में डसले बिया नगिनिया रे हे ननदी, बैदा के बुलाई द जब गाया तो लोग झूम उठे. वही रश्मि रानी ने सासु मोरा मारे रामा बांस के छिवकिया गीत गाया तो उपस्थित लोग तालियां बजाने के लिए विवश हो गए.

कार्यक्रम में कई निर्गुण, भजन व आपूर्व रामायण की गीत श्रोताओं को सुनने को मिले.

मौके पर प्रसिद्ध तबला वादक अमलेंदु मिश्रा, कृष्णा सिंह, रामकुमार मिश्र, चंदन सिंह, मिंटू हिमांशु सिंह, पप्पू, प्रीति अलका सलोनी, अजय मिश्रा, पूर्णिमा, अतुल सिंह, अनमोल सहित कई अन्य कलाकार उपस्थित रहे.

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मीरा शर्मा महिला प्रसार पदाधिकारी थी. संचालन प्रवीण तिवारी ने किया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें