मशरक: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बहुआरा गांव में छापामारी कर महुआ से शराब बनाने का चुल्ला सहित काफी मात्रा में महुआ व उससे बनाए गए शराब बराबद किया है.
पुलिस ने मौके से दर्जनों जर्किंग में अर्धनिर्मित महुआ शराब भी बरामद हुआ है. हालांकि पुलिस जीप को आते देख कारोबारी भागने में सफल हो गया.
पुलिस ने पिक अप भान पर लाद कर बरामद शराब व अर्निर्मित शराब थाना लाया है.