सारण में विगत 48 घंटों में विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने 123 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Chhapra: सारण में विगत 48 घंटों में विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने 123 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

इस दौरान डकैती के कांड में एक, हत्या के प्रयास के कांडो में 24, महिला उत्पीड़न के कांड में दो, शस्त्र अधिनियम के कांड में दो, अनु 0 जाति / जनजाति अधिo के कांड में दो, पुलिस पर हमला के कांड में एक, अपहरण के कांड में दो एवं मद्यनिषेध के कांडो में कुल 49 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया.

वही 488 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है. पिछले 48 घंटों में विशेष अभियान चलाकर 32 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग लगभग 10800 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया.

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस द्वारा असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण,परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई की गई.

अभियुक्तों को गिरफ्तार कर देशी पिस्टल – 01 , जिंदा कारतूस 05 , मोटरसाईकिल – 04 , मोबाईल – 02 , गैस सिलेन्डर- 03 , नगद राशि – 2400 रू० एवं 488 लीटर देशी शराब जब्त किया गया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें