Chhapra: युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया की मिशन “प्राणवायु” के अंतर्गत अमनौर प्रखंड के झखरी गांव में राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार से सम्मानित दीपक पांडे व उनकी पत्नी मीना देवी ने अपने शादी के प्रथम सालगिरह पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस मौके पर दीपक पांडे व उनकी पत्नी मीना देवी सहित ग्रामीणों ने सैकड़ों पेड़ लगाए. साथ ही साथ आए हुए अतिथियों को उपहार स्वरूप एक-एक पौधा भी दिया गया, समाज में हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है. वहीं संस्था अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने कहा कि हमारे जीवन में पेड़ों के महत्व को समझने और समाज को प्रेरित करें. पेड़ नहीं होंगे तो वातावरण का प्रदूषण सांसों में जहर घोल देगा. इसलिए अधिकाधिक संख्या में वृक्षरोपण करने की आवश्यकता है.