NH 19 पर जाम से जूझते रहे लोग, 10 किलोमीटर तक लगा महाजाम

NH 19 पर जाम से जूझते रहे लोग, 10 किलोमीटर तक लगा महाजाम

Chhapra: बालू लदे ट्रकों के कारण छपरा-पटना मुख्य मार्ग NH 19 पर शुक्रवार को भिखारी चौक से लेकर डोरीगंज छपरा-आरा पुल के समीप तक जाम रहा. जाम में बड़े छोटे वाहन घंटों फंसे रहे. आलम ऐसा कि भिखारी चौक से लेकर डोरीगंज के भिखारी मोड़ के बीच साईकिल व मोटरसाइकिल सवारों, पैदल चलने वालों को सरकना भी मुहाल था. दिखा लिहाजा छोटे चौपहिया वाहन मुख्यमार्ग से उतर गांवो मे प्रवेश कर गए जिसके कारण गंगा के तटीय ईलाको से होकर शहर को जोड़ने वाले  विष्णुपुरा, जलालपुर, मखदुमगंज, घेघटा व शेरपुर आदि गाँवो के ग्रामीण सड़को पर भी  जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जिसके कारण गाँवो से भी निकलना लोगो के लिए दूभर हो गया. 

इन सबके बावजूद पुलिस प्रशासन का कही अता पता नहीं था.

स्थानीय लोगों के मुताबिक जाम की समस्या बालू को लेकर है. बड़ी संख्या में ट्रकों से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गया है. जिसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है.

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें