Chhapra: स्वामी विवेकानंद ताईक्वांडो क्लब महम्मदपुर रिविलगंज द्वारा आज नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया। क्लब के खिलाड़ियो ने कैंडल जलाकर नेता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस हमारे लिए प्रेरणास्रोत है जब देश गुलाम था तब नेता जी ने देश की आज़ादी दिलाने के लिए पीड़ा उठाया और आज़ाद हिंद फौज की स्थापना किया और नारा दिया जय हिंद आज़ाद हिंद फौज में सैकड़ों नौजवानों ने देश की आज़ादी दिलाने के लिए सामिल होकर नेता जी के बताए मार्गो पर चलने लगे।
नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने कहा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा जिसका अर्थ यह है कि युद्ध चल रहा है भारत वर्ष खतरे में है यदि शत्रुओं से भारत माता को बचाना है भारत माता को आजाद करना है तो हे भारतवासियों तुम भारत माता की आजादी के लिए अपना तन , मन , धन सब कुछ देश के लिए समर्पित कर दो ,भारत माता को अपने प्राणों कि आहुति दो इन वाक्यो ने देश मे क्रांति ला दिया था और नेता जी देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की बलिदान देकर वो अमर हो गए ।

मौके पर विवेकानंद ताईक्वांडो क्लब के प्रशिक्षक विवेक कुमार,अभिषेक शर्मा,भारती कुमारी,कुसुम कुमारी,रोशनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी,साक्षी कुमारी,शिवम कुमार,सुंदरम कुमार, नीतीश कुमार, श्रवण कुमार,आदित्य कुमार,यसवर्धन कुमार,करण कुमार,आयुष कुमार,सिद्धार्थ कुमार,सत्यम कुमार इत्यादि उपस्थित थे ।