छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. मतदाताओं ने अपना मन बना लिया है. परिणाम एनडीए के पक्ष में ही आने वाला है. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने स्थानीय चुनाव कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. वे एनडीए प्रत्याशी डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह के पक्ष में प्रचार के लिए छपरा पहुंचे थे.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है, जिससे जनता परेशान है. प्रतिदिन हो रही अपराधिक घटनाओं में हुए इजाफे से ऐसा लगता है कि सरकार का नियंत्रण समाप्त हो चूका है. सरकार के मंत्री अनाप शनाप बयान दे रहे है.
वही सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि उनके द्वारा किये गये कार्यों और संघर्ष के बदौलत मतदाता उनके पक्ष में मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि छात्रों की समस्याओं से लेकर शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने के लिए हमेशा कार्य किये. अबतक के राजनैतिक जीवन में कभी कोई उंगली नहीं उठी बिना भेदभाव के सभी को साथ लेकर चले और काम किये. उन्होंने मतदाताओं से एकजुट होकर उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की.
इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, प्रदेश महामंत्री विनय सिंह, विधायक शत्रुघ्न तिवारी, प्रवक्ता धर्मेन्द्र चौहान, रामदयाल शर्मा, जय प्रकाश वर्मा आदि उपस्थित थे.

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																




                        
                        
                        
                        
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				