नगरा: बाल श्रमिक से काम लेने वालों पर श्रम विभाग ने नजर कड़ी कर उन पर कार्रवाई करने का मन बनाया है. अब बाल श्रमिकों से काम लेने वालों की खैर नहीं होगी. वहीँ मंगलवार के दिन श्रम अधीक्षक ने खैरा थाना क्षेत्र के खैरा बजार स्थित मिठाई की दुकान मे छापेमारी की.
सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार ये अपने यहाँ नाबालिक 14 वर्ष से कम उम्र के लड़कों से काम करवाते थे. जैसे ही जिला लेबर विभाग को इसकी भनक लगी लेबर ऑफिसर द्वारा छापेमारी किया गया. छापेमारी में उक्त दोनों लड़कों को श्रम मुक्त कराया गया उसमे एक मुन्ना साह का पुत्र सरोज कुमार है. उक्त युवक खैरा का निवासी है एवं दूसरे का बखोरन है. दोनों 14 वर्ष से कम उम्र के है. वहीँ खैरा थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें दो बाल श्रमिकों को होटल पर काम करने से मुक्त कराया गया.