लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव में एक नवविवाहिता को दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने के कारण ससुराल वालों द्वारा जलाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है.
मृतका पंडितपुर गांव निवासी पंकज मिश्र की 22 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी बतायी जाती है.
इस मामले में मृतका की मां एवं सिवान जिला अंतर्गत भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मैरी सुदामा गांव निवासी स्वर्गीय वासुदेव तिवारी की पत्नी प्रतिभा कुँवर ने जनता बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जिसमें वह अपने दामाद पंकज मिश्र, दामाद के भाई धीरज मिश्र तथा दो बहनों को अभियुक्त बनाया है. जिनपर पिंकी को जलाकर हत्या करने का आरोप है.
मृतका की शादी हिंदु रीति-रीवाज से विगत 25 जून 2018 को पंकज के साथ हुई थी. जिसके अभी आठ महीने भी पूरे नहीं हुए थे. उधर पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. पीड़ित के दिये आवेदन पर जांच पड़ताल शुरू है. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.