Dighwara: सारण के दिघवारा थाना क्षेत्र के बस्ती जलाल में जानपार गांव के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि जानपार गांव निवासी राजेश्वर राय के 20 वर्षीय पुत्र विवेक को दो लड़के शाम में घर बुलाकर ले गए थे. परिजनों ने बताया कि उन्हीं के साथ विवेक अपनी बाइक से गया, फिर रात में घर नहीं आया. काफी खोजबीन की गई. लेकिन उसका पता नहीं चला. शुक्रवार की सुबह विवेक का शव अंबिका भवानी हॉल्ट से कुछ दूर स्थित हराजी ओवर ब्रिज के पास मिला.






सोनपुर के थे लड़के
विवेक के कनपट्टी में गोली मारी गयी थी. जिससे उसकी मौत हो गयी थी. हालांकि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जो लड़के उसे घर से बुलाकर ले गए थे. वो सोनपुर के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने उनमें से एक की पहचान कर ली है. हत्या के मामले में दिघवारा पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करके हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

गाड़ी मोबाइल, लॉकेट बरामद
घटना स्थल के पास से विवेक की गाड़ी भी मिली है. साथ उसका फ़ोन भी उसके पॉकेट में ज्यों का त्यों पड़ा था. साथ ही उसके गले का लॉकेट भी जैसे का तैसा था. हत्या की असली वजह क्या है इसको लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.

यह भी देखे

BPSC परीक्षा को लेकर सीवान-मुजफ्फरपुर एवं छपरा- पाटलिपुत्रा के मध्य एकल यात्रा हेतु अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ियों का संचलन

शराब के साथ दूसरी बार पकड़ाए धंधेबाज खुर्शीद को कोर्ट ने दस साल की सुनाई सजा

मऊ -लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 20 फेरों के लिए

बनारस -लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी का संचलन 20 फेरों के लिए

निर्वाचन कोषांग गठन करने का निर्देश, ऐसे अधिकारी और कर्मी को चिन्हित रखें जो नियम कानून और प्रक्रिया की समझ रखते हों : डीएम
0Shares