मांझी: लायंस क्लब छपरा डाउन द्वारा निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन राजकीय कन्या मध्य विद्यालय माझी में किया गया.
निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में मरीजों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, शुगर, गठिया, नेत्र, मुँह एवं कान के करीब 800 से अधिक मरीजों की जांच की गई. साथ ही साथ चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श देते हुए उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई गई.
मेगा हेल्थ कैंप का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा, माझी पूर्वी के मुखिया संतोष प्रसाद, लायंस क्लब छपरा के डॉ उदय कुमार पाठक, डॉ नवीन कुमार द्विवेदी, आशुतोष शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
इस आशय की जानकारी देते हुए पीआरओ संतोष कुमार ने बताया कि समाज सेवा में अग्रणी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन द्वारा निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन जिले के विभिन्न प्रखंडों में किया जा रहा है. जिसके तहत माझी में भी मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया.
मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प में आने वाले मरीजों को उचित परामर्श के साथ दवाई एवं आगे की सुविधा के लिए प्रसिद्ध चिकित्सकों के पास स्थानांतरण करते हुए उन्हें फी में रियायत की सुविधा प्रदान की जा रही है. जिससे सैकड़ों ग्रामीण लाभांवित हो रहे हैं.
मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प में सबसे ज्यादा ब्लड ग्रुप चेक कराने के लिए युवाओं, युवती, वृद्ध महिला पुरुष की भीड़ जुटी थी. करीब 1100 लोगों के ब्लड ग्रुप की जांच कराई गई.
लायंस क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष कुँवर जायसवाल ने बताया कि क्लब द्वारा मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन कर गरीब असहाय लोगों की निशुल्क सेवा की जा रही है. मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प में 1000 से अधिक मरीजो को उचित परामर्श के साथ दवाई का वितरण किया गया.मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प में डॉ उदय कुमार पाठक, डॉ नवीन कुमार द्विवेदी, डॉ अनिल कुमार सिंहा, डॉ सतीश चंद्रा, डॉ नारायण कुमार पांडेय, जयमित लैब का सेवाभाव से अमूल्य योगदान रहा.
इस अवसर पर लायंस क्लब के पी के सिंह,छपरा टाउन सचिव कबीर अहमद, कोषाध्यक्ष विकी गुप्ता के साथ राज कुमार व्याहुत, साकेत श्रीवास्तव, मयंक जायसवाल, वरुण कुमार, बरुण कुमार, सतीश पांडे, अली अहमद, गोविंद सोनी, अविनाश कुमार, निर्भय कुमार, जफर आलम, कन्हैयालाल सिंह, विक्की बाबू, मुन्ना कुमार, शंभू प्रसाद, अमित कुमार ओझा, संतोष कुमार, सौरभ कुमार सहित सभी सदस्य उपस्थित थे.