महाकुंभ को लेकर मौला अलि-आजमगढ़-मौला अलि कुम्भ मेला विशेष गाड़ी का संचलन 18 एवं 21 जनवरी

महाकुंभ को लेकर मौला अलि-आजमगढ़-मौला अलि कुम्भ मेला विशेष गाड़ी का संचलन 18 एवं 21 जनवरी

महाकुंभ को लेकर मौला अलि-आजमगढ़-मौला अलि कुम्भ मेला विशेष गाड़ी का संचलन 18 एवं 21 जनवरी

Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु 07707/07708 मौला अलि-आजमगढ़-मौला अलि कुम्भ मेला विशेष गाड़ी का संचलन 18 एवं 21 जनवरी, 2025 को मौला अलि से तथा 20 एवं 23 जनवरी, 2025 को आजमगढ़ से 02 फेरों के लिये किया जायेगा।

07707 मौला अलि-आजमगढ़ कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 18 एवं 21 जनवरी, 2025 को मौला अलि से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन चेर्लापल्ली से 00.05 बजे, जनगांव से 01.07 बजे, काजीपेट से 02.10 बजे, पेद्दापल्ली से 03.12 बजे, मंचिर्याल से 03.50 बजे, बेल्लमपल्ली से 04.42 बजे, सिरपुर कागजनगर से 05.52 बजे, बल्हारशाह से 09.00 बजे, चन्द्रपुर से 09.17 बजे, नागपुर से 12.20 बजे, इटारसी से 17.50 बजे, पिपरिया से 18.45 बजे, नरसिंहपुर से 21.10 बजे, तीसरे दिन जबलपुर से 00.10 बजे, कटनी से 01.25 बजे, मैहर से 02.20 बजे, सतना से 02.55 बजे, मानिकपुर से 04.20 बजे, प्रयागराज छिवकी से 06.30 बजे, वाराणसी जं से 12.10 बजे तथा शाहगंज से 15.35 बजे छूटकर आजमगढ़ 17.15 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 07708 आजमगढ़-मौला अलि कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 20 एवं 23 जनवरी, 2025 को आजमगढ़ से 19.45 बजे प्रस्थान कर शाहगंज से 21.00 बजे, वाराणसी जं से 23.30 बजे, दूसरे दिन प्रयागराज छिवकी से 04.10 बजे, मानिकपुर से 06.40 बजे, सतना से 08.50 बजे, मैहर से 09.20 बजे, कटनी से 10.20 बजे, जबलपुर से 12.00 बजे, नरसिंहपुर से 13.10 बजे, पिपरिया से 14.10 बजे, इटारसी से 15.50 बजे, नागपुर से 19.35 बजे, चन्द्रपुर से 22.47 बजे, बल्हारशाह से 23.45 बजे, तीसरे दिन सिरपुर कागजनगर से 00.05 बजे, बेल्लमपल्ली से 00.30 बजे, मंचिर्याल से 00.52 बजे, पेद्दापल्ली से 01.20 बजे, काजीपेट से 02.20 बजे, जनगांव से 03.15 बजे तथा चेर्लापल्ली से 04.22 बजे छूटकर मौला अलि 07.30 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे।

नोट- यह गाड़ी वाराणसी जं होकर चलेगी बनारस स्टेशन नहीं जाएगी

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें