जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Chhapra: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विगत तीन वर्षों से आयोजित होने वाले मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को शहर के नगरपालिका चौक पर हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे गोविंदाओं ने मटकी को फोड़ा। इस दौरान वातावरण श्रीकृष्ण के जयकारों और गीतों से गूंज रहा था। 

लगभग 40 फुट की ऊंचाई पर मटकी  लगाई गई थी जिसे मढ़ोरा से आए गोविंदाओं के दल ने तोड़ दिया। इससे पहले कार्यक्रम में कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। 

इस अवसर पर राहुल मेहता, रवि कुमार काका, धनंजय कुमार, विजय कुमार सिंह, डॉ जगजीत पांडे, प्रभारी मेयर रागिनी कुमारी, जेपीयू के कुलसचिव डॉ रंजीत कुमार, अरुण कुमार सिंह, चाँदनी प्रकाश समेत शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थें।        

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें