अंबेडकर छात्रावास के छात्रों के बीच मतदाता संवाद का आयोजन, दिलाई गई मतदाता शपथ
छपरा: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत अंबेडकर छात्रावास, छपरा में आज एक प्रेरणादायक कार्यक्रम “मतदाता संवाद” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में मतदान के महत्व को रेखांकित करना और उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना था।
स्वीप टीम के सदस्यों ने छात्रावास के छात्रों से संवाद स्थापित करते हुए मतदान के महत्व और मतदाता के अधिकारों एवं कर्तव्यों पर चर्चा की। उपस्थित छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए “युवाओं की भूमिका और कर्तव्य” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि देश की दिशा और दशा तय करने में युवाओं का वोट सबसे प्रभावशाली हथियार है। प्रत्येक युवा को चाहिए कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग न केवल स्वयं करे, बल्कि परिवार और समाज में भी दूसरों को मतदान के लिए प्रेरित करे।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने कई प्रेरक विचार रखे। एक छात्र ने कहा कि “मतदान सिर्फ एक अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है जिसे निभाना हर नागरिक का कर्तव्य है।” वहीं दूसरे युवा मतदाता ने कहा कि “हमारे एक-एक वोट से देश का भविष्य तय होता है, इसलिए हमें जागरूक होकर सही उम्मीदवार को चुनना चाहिए।”
छात्रों में मतदान के प्रति रुचि और जानकारी बढ़ाने के लिए मतदाता क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्रों से चुनाव आयोग, मतदान प्रक्रिया, ईवीएम, वीवीपैट और निर्वाचन से जुड़ी जानकारी से संबंधित प्रश्न पूछे गए। छात्रों ने अत्यंत उत्साह के साथ जवाब देकर अपनी जानकारी का परिचय दिया। विजेता छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वीप नोडल पदाधिकारी ने की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होता है जब प्रत्येक पात्र मतदाता अपनी भूमिका ईमानदारी से निभाए। युवाओं से उन्होंने अपील की कि वे मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं और 6 नवम्बर 2025 को मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करें।
अंत में सभी उपस्थित छात्रों और शिक्षकों ने सामूहिक रूप से मतदाता शपथ ली और यह संकल्प किया कि वे स्वयं मतदान करेंगे तथा अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे ताकि सारण जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके।
कार्यक्रम में उत्साह, जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
“मजबूत लोकतंत्र की पहचान – जागरूक मतदाता, शत-प्रतिशत मतदान।”
“युवा वोट करें, देश आगे बढ़े।”
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.