Chhapra: मशरक थाना क्षेत्र के सोनोली गांव में एक महिला की गर्दन कटा शव बरामद हुआ है. शव मिलने से आस पास के इलाकों में सनसनी फैल गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय ग्रामीण अहले सुबह शौचालय करने गए तो देखा की एक महिला का सिर कटा हुआ शव पड़ा है.
इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही मशरक थाने की पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. मशकर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है.