Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- बलिया रेल खंड पर रिविलगंज के समीप चलती ट्रेन से यात्री को अपराधियों ने फेंक दिया. शुक्रवार की सुबह रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई गांव के ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर घायल यात्री खून से लथ-पथ पड़ा हुआ देखा. जिसके बाद घायल यात्री को इनई गांव के ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
घायल यात्री की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के जाफरपुर गांव के निवासी नवल किशोर सिंह के रूप में हुई है, जो कि कुर्ला से जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन से आ रहे थे. रात में लूट-पाट के दौरान अपराधियों ने उन्हें मार-पीट कर घायल कर दिया और चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया.
हालांकि घायल यात्री का इलाज जारी है और अस्पताल की तरफ से उसके परिजनों को सुचना दे दी है. वहीं दूसरी तरफ इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. हालांकि छपरा जंक्शन के आरपीएफ और जीआरपी ने इस मामले की जानकारी से इंकार किया है.