Chhapra: आगामी 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर
छपरा में दी- एक्सपर्ट जोन के तरफ से दी-फेमिनिटी अवार्ड “सारण की बेटी” का आयोजन किया जायेगा. इस सम्मान समारोह में सारण की बेटियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा. इसके तहत पढ़ाई के साथ साथ समाजिक कार्यों में रूचि लेने वाली सारण की बेटियों को भी सम्मानित किया जाना है.
मुख्य अतिथि के रुप में बॉलीवुड फेम गैंग्स ऑफ वासेपूर के एक्टर सत्यकाम आनंद
इस सम्मान समारोह के लिए ज़िले भर से बालिकाओं व महिलाओं को चनयित किया गया है. दी-एक्सपर्ट जोन के फाउंडर ने बताया कि इस सम्मान से बालिकाओं व महिलाओं का भी मनोबल बढ़ेगा और बेटियों में समाजिकता के प्रति अपनी जिम्मेदारियां बढ़ेगीं. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बॉलीवुड फेम गैंग्स ऑफ वासेपूर के एक्टर सत्यकाम आनंद होंगे.
इन्हें किया जाएगा सम्मानित
अनीशा, अंकिता, अपराजिता, विभा श्रीवास्तव, फुलवंती, ममता, प्रियंका, रचना, राजश्री, रश्मि, रोशनी, सलोनी, संध्या, शशी, मीना नेहा और मधु समेत कई बेटियों को सम्मानित किया जायेगा.