डोरीगंज: थानाक्षेत्र के पश्चिमी बलुआ के सामने छपरा पटना मुख्य पथ पर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना रविवार दोपहर दो बजे के आसपास की है.
जब साहेबगंज छपरा का गिलास, पत्तल के थोक व्यवसायी पवन कुमार बाइक से पैसे की वसुली के लिए दिघवारा की तरफ जा रहे थे. जैसे ही वे डोरीगंज थाना क्षेत्र के छपरा पटना मुख्य पथ पर पश्चिमी बलुआ के सामने पहुँचे तभी दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश मुँह मे गमछा लपेटे हुए बाइक को ओवर टेक कर व्यवसायी के बाइक को रुकवा दिया एवं हथियार का भय दिखा व्यवसायी के पास मौजुद 6 हजार रुपए लूटकर दिघवारा की तरफ फरार हो गए.
लूट के बाद व्यवसायी ने डोरीगंज थाना पहुँच पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद डोरीगंज पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																




                        
                        
                        
                        
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				