साक्षरता केंद्रों पर पौधा लगाकर मना पर्यावरण दिवस

साक्षरता केंद्रों पर पौधा लगाकर मना पर्यावरण दिवस

Chhapra: पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले के सभी साक्षरता केंद्रों पर पौधा लगाया गया. पर्यावरण संतुलन के लिए जन शिक्षा निदेशालय के आह्वान पर सभी टोला सेवक, तालिमी मरकज स्वयंसेवकों ने अपने अपने साक्षरता केंद्र एवं विद्यालयों में वृक्षारोपण किया. जिससे कि पर्यावरण में संतुलन रहे.

इस अवसर पर सोनपुर में एसआरजी यशवंत कुमार सिंह, दरियापुर में केआरपी नवल किशोर ठाकुर, बनियापुर में केआरपी अलाउद्दीन अंसारी, इसुआपुर में केआरपी संतोष कुमार, गरखा में केआरपी अमित कुमार शर्मा, दिघवारा में किसलय रानी, लहलादपुर में बबीता कुमारी के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्य किया गया.

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गौड़ ने कहा कि पर्यावरण के संतुलन की जिम्मेवारी हम सभी की है. पेड़ पौधे मानव जीवन का आधार है. हम सभी को प्रत्येक दिवस के अवसर पर एक पौधा लगाकर उस दिवस को यादगार बनाना चाहिए. एक पेड़ हमारी अगली पीढ़ी को सृजित करेगा.दिनों दिन बढ़ती वाहनों की संख्या और विभिन्न प्रदूषण से पर्यावरण में काफी संतुलन बिगड़ चुका है जो कि अगली पीढ़ी के लिए शुभ संकेत नही है. हमें पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखना है यह हमारा परम कर्तव्य है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें