लायंस क्लब छपरा सारण ने मनाया अपना 24वां पदस्थापना समारोह

लायंस क्लब छपरा सारण ने मनाया अपना 24वां पदस्थापना समारोह

छपरा : स्वयं सेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण, रघुशांति एवं लियो क्लब का पदस्थापना समारोह स्थानीय पार्टी क्लब में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्लब के जिलापाल लायन डा मधेश्वर सिंह, विशिष्ट अतिथि उपजिलापाल विनोद अग्रवाल, गणवंत मालिक, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रकाश नंदा, संगीता नंदा एवं डा एस के पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर लायंस क्लब के द्वारा जिला स्कूल स्थित राजेंद्र वाटिका पार्क के रख रखाव की जिम्मेवारी ली गई, सदर अस्पताल में मरीजों के लिए शेड का उद्घाटन एवं अन्नपूर्णा भोजन सेवा में जिलापाल लायन डा मधेश्वर सिंह जी द्वारा भूखों को भोजन कराया गया।

मौके पर जिलापाल ने कहा कि छपरा की धरती हमेशा से ऐतिहासिक रही है और आज आरा से चलकर यहां आ कर और छपरा क्लब का समाज सेवा के प्रति उत्साह देखकर मैं अभिभूत हूं।

उन्होंने बताया कि लायंस क्लब छपरा सारण हमेशा से डा एस के पांडे जी के नेतृत्व में छपरा में एक से बढ़कर एक सेवा कार्य करते रहा है।

पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रकाश नंदा ने नई सत्र के आने वाली टीम को शपथ दिलाई। वहीं नई टीम और पदाधिकारियों द्वारा क्लब की पत्रिका आस्था का विमोचन किया गया। छोटे बच्चों को पठन पाठन सामग्री, जरूरतमंद महिलाओं को चार सिलाई मशीन के साथ साथ पौधा रोपण का कार्यक्रम भी किया गया।

इस मौके पर शहर की सभी सम्मानित संस्था जैसे रोटरी क्लब, रोटी बैंक आदि संस्थाओं ने भी शिरकत की ।

इस अवसर पर लायन डा एस के पांडे, लायन सीमा पांडे, रीजन चेयरपर्सन प्रहलाद सोनी, जोन चेयरपर्सन अजय सिन्हा, विक्की आनंद, लियो अध्यक्ष सोनू सिंह, लायन डा उदय पाठक, डा नवीन द्विवेदी, एस जेड ए रिजवी, लायन राजेशनाथ प्रसाद, लायन गणेश पाठक, लायन ए के श्रीवास्तव, लायन आशुतोष शर्मा, लियो चंदन, लियो सुशांत, लियो छोटू के साथ भारी संख्या में लायन एवं लियो सदस्य मौजूद थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन प्रमोद मिश्रा, स्वागत लायन संजय आर्या ने की वहीं मंच संचालन लायन मनोज वर्मा संकल्प ने कर के कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। उक्त जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें