छपरा में अपनी मांगों को लेकर एलआईसी अभिकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
छपरा: लियाफी के तत्वावधान में अभिकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर छपरा एलआईसी की शाखा 1 एवं 2 के मेन गेट पर जमकर प्रदर्शन किया और नारे लगाए। वहीं अभिकर्ताओं ने मंगलवार को विश्राम दिवस मनाया तथा कार्यालय में नया बीमा से सम्बंधित कोई काम नही किया।
मौके पर मौजूद संयुक संघ के अध्यक्ष अंजनी कुमार व डॉ रणंजय सिंह के अलावें कन्हैया सिंह, सचिव जयप्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह आदि ने बताया कि प्रबंधन की मनमानी से अभिकर्ताओं में गहरी नाराजगी है। जो अभिकर्ता कड़ी धूप और बरसात में ईमानदारी से मेहनत करते हैं, उनके हित में प्रबंधन का कोई ध्यान नही है। जबकि हम अभिकर्ता संस्था और पॉलिसी होल्डर के बीच की मजबूत कड़ी हैं।
प्रदर्शन के दौरान अभिकर्ताओं ने एलआईसी प्रबंधन से क्लॉबैक क्लॉज लागू न करने, पुराना कमीशन लागू करने, पॉलिसी में प्रिमियम वृद्धि को घटाने, बीमाधन पर बोनस बढ़ाने, पॉलिसी के लोन के ब्याज में कमी करने, पॉलिसी रिवाइवल पर जीएसटी खत्म करने, नई बीमा पॉलिसी लेने पर जीएसटी हटाने आदि की पुरजोर मांग की। मौके पर उमेश श्रीवास्तव, अनिरुद्ध सिंह, प्रमोद सिंह, दीपक सिंह, रामनाथ सिंघा, अजय प्रसाद, अजीत सिंह, सुबोध सिंह, अरुण कुमार सिंह, नीरज कुमार समेत दोनों शाखाओं के बड़ी संख्या में अभिकर्ता मौजूद थे।