लियो क्लब ने लगाया नि:शुल्क ब्लड ग्रुप चेकअप कैंप

लियो क्लब ने लगाया नि:शुल्क ब्लड ग्रुप चेकअप कैंप

छपरा : अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानिय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा चिरांद में नि:शुल्क ब्लड ग्रूप चेकअप कैंप लगाया गया जिसमें लगभग दो सौ विधार्थियों का ब्लड ग्रूप लैब टैकनिशियन राजकमल के सहयोग से जांच कर उन्हें लियो क्लब के द्वारा ब्लड ग्रूप कार्ड उप्लब्ध कराया गया.

साथ हीं लियो क्लब के द्वारा विधालय परिसर में फ़र्स्ट ऐड का बॉक्स भी लगाया गया. मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने कहा कि सभी व्यक्ति को अपना ब्लड ग्रूप आज के समय में मालुम होना चाहिये, लेकिन आज भी सुदूर इलाकों में इसकी कमी है जिससे लोगों को किसी अचानक से हुई अप्रिय घटना के बाद ब्लड की आवश्यकता होने पर उन्हें अपना ग्रूप पता ना होने की वजह से ब्लड मिलने में देरी होती है. कोई दुखद घटना हो जाती है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर लियो क्लब के द्वारा समय समय पर नि:शुल्क ब्लड ग्रूप कैंप लगाया जाता है एवं अब तक इससे लगभग 2000 लोग लाभान्वित हो चूकें है.

मौके पर क्लब के विकास कुमार, रोहित प्रधान, विक्की आनद, स्वेतांक राय पप्पू, चंदन कुमार, संदीप गुप्ता, स्वराज सौरभ, अनुरंजन कुमार तथा विधालय के निदेशक अतुल सिंह, आशीष प्रताप सिंह, नौशाद अली, विवेक, सुमित प्रताप सिंह के साथ – साथ सभी गणमान्य लोग उपस्थित थें.मुख्य रूप से कार्यक्रम का संचालन लियो सोनू सिंह की देख रेख में हुआ.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें