Chhapra: जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के अध्यक्षता में सर्किट हॉउस में आयोजित जिला कार्यकारिणी के बैठक में सभी नवमनोनीत कार्यकारिणी के पदाधिकारी को अंगवस्त्र एवम माला पहना कर मनोनयन पत्र दिया गया. सभी नवमनोनीत पदाधिकारी के चेहरे पर खुशी झलक रही थे.
पूर्व विधायक धूमल सिंह ने कहा कि पार्टी ने आप सभी साथियों को बहुत बड़ी जिम्मेवारी दी है। इस जिम्मेवारी को ईमानदारी पुर्वक निभाते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपने को पूरा करना है। जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने जिला कार्यकारिणी में सभी समाज को स्थान देकर सम्मानित करने का काम किए है। प्रदेश सचिव बैजनाथ प्रसाद सिंह विकल ने कहा कि सामने 2024 में लोकसभा का चुनाव है। पार्टी के सभी नवमनोनीत साथी सरकार के द्वारा किए जा रहे जन कल्याण कारी योजनाओं को समाज के हर तबके को बताए तभी जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना पूरा होगा।
कार्यक्रम में नन्द किशोर सिंह, आनन्द किशोर सिंह, सुरेश सिंह, राजेश त्यागी, सतेंद्र कुमार, महेश सिंह, राखी कुशवाहा, महेश्वर प्रसाद चौधरी, डॉ0 इंद्रकान्त शर्मा, काज़िम रजा रिजवी, मदन सिंह कुशवाहा, कुसुम देवी, दिलीप ठाकुर, सुनील सिंह कुशवाहा, रविंद्र कुशवाहा, रीता कुशवाहा, चंद्रभूषण पंडित, मो0 परवेज़, ई0 प्रभास शंकर, लालमुनी देवी, सम्भु मांझी, मन्नू गिरी, मेराजुद्दीन खान, वीरेंदर गिरी, सुनील सिंह कश्यप, सतीश शर्मा,अशरफ खान, शकील सिद्दीकी, रामायण सिंह, लालमुनी देवी, बेबी अम्बेडकर, मो0 कमरुद्दीन अहमद, फैजूल्लाह अंसारी आदि सम्मलित थे।