जलालपुर: देवरिया ग्राम में जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान

जलालपुर: देवरिया ग्राम में जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान

जलालपुर: प्रखंड के पंचायत राज देवरिया के देवरिया ग्राम में सभा महतो के घर से मध्य विद्यालय देवरिया को जाने वाली सड़क की स्थिति दयनीय है. किए हुए पुराने सोलिंग की ईंटे कई जगह निकल चुकी हैं. इसके कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना है.यह देवरिया ग्राम की सबसे महत्वपूर्ण सड़क है. इसी में देवरिया ग्राम का देवी स्थान तथा शिवालय भी है और यह मध्य विद्यालय तक जाने वाली मुख्य सड़क है.

इससे प्रतिदिन मध्य विद्यालय जाने वाले सैकड़ो बच्चों से लेकर देवी स्थान तथा शिवालय मे पूजा अर्चना करने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. बरसात के दिनों में तो सड़क भयावह हो जाती है. उभरे गढे पानी भरा होने के कारण दिखाई नहीं पड़ते है. इससे चलने वाले लोग चोटग्रस्त हो जाते हैं. नव पंचायती राज के 20 साल पूरा होने पर भी इस सड़क की स्थिति बदहाल है. पंचायत की अन्य कई सड़कें पीसीसी हो गई हैं. इस सड़क को यूं ही छोड़ दिया गया है. इस सड़क से प्रभावित होने वाली लगभग 1000 की आबादी मे इस बावत काफी आक्रोश है.

लोगो का कहना है कि अभी तक यह सड़क पीसीसी नहीं हो पाई है| यह सड़क पूरी तरह जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार है|

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें