निर्वाचन कोषांग गठन करने का निर्देश, ऐसे अधिकारी और कर्मी को चिन्हित रखें जो नियम कानून और प्रक्रिया की समझ रखते हों : डीएम
Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में सभी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी और कोषांगों के नोडल पदाधिकारी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी निर्वाची पदाधिकारी से अबतक की गयी उनकी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सबसे पहले अपने स्तर पर कोषांगों का गठन कर लें। जिसमें आरओ सेल, नाम निर्देशन कोषांग, मतपत्र कोषांग, डाटा अपलोडिंग कोषांग, वाहन कोषांग आदि महत्वपूर्ण हैं।
उन्होंने कहा कि कोषांग में ऐसे अधिकारी और कर्मी को चिन्हित कर रखें जो नियम कानून और प्रक्रिया की समझ रखते हों और जो फिल्ड वर्क में दक्ष हों।
जिलाधिकारी ने अपने डिस्पैच सेंटर, वेयरहाउस, कमीशनिंग स्थल और स्ट्रॉन्ग रूम के साथ कलेक्शन सेंटर का भ्रमण कर आवश्यकताओं का आंकलन कर अधियाचना तैयार करने का निदेश दिया। उन्होंने बताया कि सम्भवतः छपरा, गरखा, एकमा और बनियापुर विधानसभा का डिस्पैच जेपी यूनिवर्सिटी से, मढ़ौरा, तरैया और अमनौर का आईटीआई मढ़ौरा से माँझी का डिस्पैच राजेंद्र कालेज और परसा व सोनपुर का डिस्पैच गोगल सिंह हाई स्कुल नयागांव से करने का प्रस्ताव है। साथ ही सभी विधानसभा का कलेक्शन और काउंटिंग बाजार समिति में कराए जाने का प्रस्ताव है। सभी आरओ स्थल निरीक्षण करते हुए चुनाव आयोग के एसओपी और अपनी जरूरत व सहूलियत के अनुसार कार्य प्रारम्भ कर दें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर कुल 22 कोषांग का गठन आपकी सहायता के लिए गठित किए गए हैं। कार्य निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारी को स्वतंत्र रूप से करना और कराना है। जिला कोषांग के नोडल पदाधिकारी से सतत संपर्क रखते हुए आवश्यक सहायता प्राप्त करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि अगले माह के प्रथम सप्ताह में नोटीफिकेशन होने का अनुमान कर कार्य करें। ताकि आपको सभी तैयारियों को पूरा करने में कोई कठिनाई न हो और पर्याप्त समय मिल सके।
बैठक में कार्मिक, प्रशिक्षण, इवीएम, बज्रगृह, सामग्री, विधि व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, मतपत्र, डाक मतपत्र, नाम निर्देशन, प्रेक्षक, मीडिया, कम्प्यूटराइजेशन, साइबर सुरक्षा, शिकायत निवारण, कम्युनिकेशन, सिंगल विंडो, स्वीप, निर्वाचन कोषांग आदि की पीपीटी के माध्यम से कार्य योजना की समीक्षा की गयी और आवश्यक निदेश दिए गए। बैठक में अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, आरओ सह अपर समाहर्ता शिव कुमार पंडित, एसडीएम सदर नीतेश कुमार, एसडीएम सोनपुर स्निग्धा नेहा, एसडीएम मढ़ौरा निधि राज, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ओम प्रकाश, डीपीआरओ शशि कुमार, डीसीएलआर सदर आलोक कुमार, डीसीएलआर मढ़ौरा धनंजय त्रिपाठी, डीसीएलआर सोनपुर राधेश्याम कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.