Chhapra: जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा बताया गया कि छपरा-मांझी-दरौली-गुठनी पथ के 13वें किलोमीटर में एचएल ब्रीज क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण उक्त पुल पर भारी वाहनों के गुजरने पर कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है और आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो सकता है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी के द्वारा कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, छपरा को आदेश दिया गया है कि ’’लोकहित को ध्यान में रखते हुए छपरा-मांझी-दरौली-गुठनी पथ के 13वें किलोमीटर में एचएल ब्रीज पर भारी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित करने हेतु अविलम्ब बैरियर लगावें ’’।
भारी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा: जिलाधिकारी
2021-08-14