सारण जिला में भारी बारिश से जगह जगह जलभराव, प्रशासन सतर्क

सारण जिला में भारी बारिश से जगह जगह जलभराव, प्रशासन सतर्क

Chhapra: सारण जिला में शनिवार को हुई भारी बारिश से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। ऐसे में जिला प्रशासन सजग एवं सतर्क है।

जिला प्रशासन ने लोग से अपील की है कि यथासंभव अपने घर में ही सुरक्षित रहें।

अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की है।
उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में स्थिति पर निरंतर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी माध्यमों से स्थिति की जानकारी प्राप्त करने को कहा है।

इस के साथ ही उन्होंने सभी नगर निकायों में जल निकासी के लिये आवश्यकतानुसार पर्याप्त संख्या में पम्पिंग सेट एवं जेनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया है।

पेड़ गिरने से जहाँ भी यातायात बाधित हुआ हो, उसे तुरंत चालू करने के निर्देश दिए गए हैं।

तेलपा ग्रिड में जलजमाव के कारण छपरा शहर में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। जिसे पम्पिंग सेट के माध्यम से ग्रिड से जलनिकासी किया जा रहा है। सुरक्षित स्थिति आते ही बिजली आपूर्ति बहाल की जायेगी।

साथ ही जहाँ भी बिजली के पोल गिरने या बिजली के तार टूटने की घटना हुई है, उसे सर्वोच्च प्राथमिकता देकर अविलंब ठीक कराने का स्पष्ट निदेश बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया है।

जिलाधिकारी ने सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने का निदेश, एन्टी स्नेक वेनम सभी अस्पतालों में उपलब्ध रखने का निदेश दिया है।

सभी महत्वपूर्ण संस्थानों- अस्पताल, जेल, पर्यवेक्षण गृह आदि का स्थल निरीक्षण कर आवश्यकता के अनुरूप उचित कार्रवाई का निदेश दिया गया है।

आगामी 24 घंटे तक वर्षा का है पूर्वानुमान

आपदा प्रबंधन को लेकर किसी भी तरह की सूचना एवं जानकारी जिला आपदा संचालन केंद्र में दूरभाष संख्या 06152 245023 पर दे सकते हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.