Chhapra: जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलधार बारिश और तेज गर्जन से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के कारण कई स्थानों पर सड़क किनारे पेड़ गिर गए हैं, वहीं बिजली के खंभे टूटकर गिर जाने से विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई है।
खासतौर पर किसानों को इस आपदा का सबसे अधिक खामियाजा उठाना पड़ रहा है। फसलें पानी में डूबने के साथ ही गीर चुकी हैं जिससे भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। खेतों में खड़ी फसल बर्बाद होने से किसान मायूस और परेशान नजर आ रहे हैं।
इस बीच, मौसम विभाग ने जिले में भारी वर्षा और गर्जन को देखते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया है। संभावित आपदा को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी सरकारी व गैर-सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें और सतर्क रहें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.