जलालपुर: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के 64 वे जन्मदिवस पर जलालपुर स्थित आवास पर बधाई देने वाले लोगों का सोमवार को सुबह से तांता लगा रहा.
जलालपुर स्थित सांसद आवास पर पहुंचे लोगों ने सांसद के सफल, सुखद व दीर्घायु जीवन की कामना की सुबह मे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सांसद सिग्रीवाल को फोन से बधाई देते हुए उनके स्वस्थ और सफल, दीर्घायु जीवन की कामना की. वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने उन्हें अपने संदेश के द्वारा उनके जन्म दिवस की बधाई दी.
सुबह में सांसद सिग्रीवाल ने अपने स्वजनों के साथ हरपुर शिवालय में रुद्राभिषेक में शामिल होकर भगवान शिव की आराधना की. उन्होने महाराजगंज के लोगों के कल्याण के लिए मंगल कामना की. संत दामोदर दास जी महाराज ने वैदिक मंत्रोचार से पूजा अर्चना संपन्न कराई. उनके आवास पर बधाई देने वालों में चरण दास, उमेश तिवारी, प्रमोद सिग्रीवाल, अजय राय, गुड्डू चौधरी, कांतू ठाकुर, मंकेशवर सिंह, मुकेश सिंह, वृजमोहन सिंह, सोहन महतो, मुख्य पार्षद मशरख अजीत सिंह, मुखिया नरेन्द्र पाल, अखिलेश्वर शर्मा, ब्रजेश सिंह, प्रभु माझी, मंजय प्रसाद, मनोज सिंह, विश्वनाथ सिंह, चतेन्द्र नाथ, ब़टी ओझा, अविनाश उपाध्याय, निलेश सिंह,पं कज सिंह, मणीन्द्र पांडेय, अखिलेश्वर पांडेय शामिल थे.