जर्मनी से छपरा पहुंची मिसेज केप्लर ने शुक्रवार को जिले के मकेर प्रखंड के थहरा गांव में स्थित नवजागृति प्लान इंडिया एनजीओ शाखा का निरिक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों को एनजीओ द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं की जांच की. उन्होंने , उनके एजुकेशन के साथ स्वास्थ्य सुविधा व अन्य सुविधाओं की जांच की. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय एनजीओ प्लान इंडिया गाँव मे छोटे बच्चों को आगे बढ़ाने में मदद करता है. लड़का-लड़की में भेद भाव न हो, लड़कियों को उचित शिक्षा मिले, बाल विवाह पर रोक लगे.
यह एनजीओ हेल्थ, एजुकेशन के साथ लड़कियों की सुरक्षा के लिए कार्य करता है. अपने निरीक्षण के दौरान वह काफी खुश दिखीं. दरअसल प्लान इंडिया एनजीओ के तहत छपरा की रौशनी को बीते वर्ष डेनमार्क की राजदूत का प्रभार एक दिन के लिए प्रभार भी मिला था. इस दौरान नव जागृति प्लान इंडिया के प्रबंधक सत्येंद्र प्रसाद, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सब्बीर हुसैन, विनीत चौबे, रौशनी समेत कई लोग मौजूद थे.