गड़खा: प्रखण्ड के अवतार नगर थाना क्षेत्र के रतनपुरा बसंत गाँव मे 440 वोल्ट का तार टूटकर गिर गया. तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी.
घटना तब हुई जब रतनपुरा बसंत गाँव निवासी अशोक सिंह का 35 वर्षीय पुत्र गुड्डु सिंह गाँव में अपने खेत में काम कर रहा था. तभी अचानक 440 वोल्ट बिजली की धारा प्रवाहित तार टूटकर गिर गया. जिसके चपेटे मे आने से उसकी मौत हो गयी.
आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को गड़खा-मानपुर मेन रोड रख जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि बिजली विभाग द्वारा इन जर्जर तार को नही बदला जा रहा है. जिसके कारण यह घटना हुई.
सूचना पाकर गड़खा BDO प्रशांत कुमार प्रसून, अवतार नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार और गड़खा के एसआई राजीव नंदन सिंह पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर एवं जाम हटवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.






