Saran में ITI परीक्षा उत्तीर्ण कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

Saran में ITI परीक्षा उत्तीर्ण कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

Chhapra: सारण में ITI परीक्षा उत्तीर्ण कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि 31 जुलाई को भगवान बाजार थाना को सूचना प्राप्त हुई कि भगवान बाजार थानान्तर्गत स्थित आँचल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में संचालित आईटीआई की ऑनलाइन परीक्षा में एक सॉल्वर गैंग द्वारा परीक्षार्थीयों को परीक्षा उत्तीर्ण कराने के प्रलोभन देकर उनसे धन की अवैध उगाही की जा रही है।

उक्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व मे एक टीम गठित कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में उक्त गिरोह के 4 सदस्य को पकड़ा गया। जिनकी विधिवत तलाशी ली गयी एवं पूछ -ताछ किया गया। तलाशी के क्रम में पकड़ाये सभी व्यक्तियों के पास से 4 मोबाइल, 4 पेज, 12000/- नगद राशि, 3 ए.टी.एम. कार्ड, 1 टाटा न्यू कार्ड, 1 आधार कार्ड एवं 1 पैन कार्ड बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि बरामद सभी मोबाइल के व्हाट्सअप चैट का अवलोकन करने पर पाया गया कि सभी के मोबाइल में आईटीआई परीक्षा में अंक बढ़ाने से संबंधित चैट किया गया है। उक्त चैट के माध्यम से ज्ञात हुआ कि पकड़ाये सभी व्यक्तियों द्वारा तथा उनके 3 अन्य साथियों द्वारा परीक्षार्थीयों को विभिन्न माध्यम से नकल करवाया जाता है तथा परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को विभिन्न प्रकार से ठगी किया जाता था। उसके बदले में पैसे का लेन-देन किया जाता है।

तत्पश्चात पकड़ाये सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भगवानबाजार थाना कांड सं०-441/25, दिनांक-31.07.25, धारा-318 (4)/316(2)/338/336(3)/340(2) /61 (2) बी.एन.एस. दर्ज किया गया है। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता
1. रोहित कुशवाहा, पिता-हीरा लाल महतो, साकिन-सकड्डी, थाना जलालपुर, जिला-सारण।
2. संतोष कुमार, पिता-उमानाथ गुप्ता, साकिन-इनई, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण।
3. धीरज कुमार सिंह, पिता-राजेंद्र प्रसाद सिंह, साकिन-छोटा तेलपा, थाना-नगर, जिला-सारण।
4. रणधीर कुमार विद्यार्थी, पिता ब्रजेंद्र कुमार राय, साकिन-पोझी बुजुर्ग, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

जब्त सामानों की विवरणी
1. मोबाइल-04, 2. पेज-04, 3. नगद राशि-12000/- रू0, 4. ए.टी.एम. कार्ड-03, 5. टाटा न्यू कार्ड-1,
6. आधार कार्ड-01. 7. पेन कार्ड-01 

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें