Chhapra: प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ से संबद्ध पंखुड़ी कला निकेतन, बड़ा तेलपा, छपरा की बैठक संस्था के कार्यालय में आयोजित की गयी.
बैठक में संस्था की निर्देशिका सह केंद्राध्यक्ष स्व उर्मिला श्रीवास्तव के असामयिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. केंद्र के व्यवस्थित संचालन हेतु नयी कार्यकारिणी का गठन हुआ. जिसमें स्व उर्मिला श्रीवास्तव के पुत्र प्रभात किरण हिमांशु को पंखुड़ी कला निकेतन का निदेशक सह केंद्राध्यक्ष मनोनीत किया गया.
संस्था का सचिव अनामिका कुमारी व व्यवस्थापक संकेत किरण अंशु को मनोनीत किया गया. संरक्षण मंडल में राकेश कुमार, पत्रकार विकास कुमार, चंद्रशेखर सिंह, अंतरराष्ट्रीय चित्रकार मेहदी शॉ, लोक कलाकार उदय नारायण सिंह आदि शामिल हैं.
इस अवसर पर चित्रकार अशोक कुमार, रंजीत कुमार, लोक गायिका प्रियंका, प्रीति, रश्मि बाला, सुरभित दत्त आदि मौजूद रहे. सभी सदस्यों व संगीत शिक्षकों ने संस्था में अध्ययनरत छात्रों के उत्तरोत्तर विकास व संस्था को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता जाहिर की.