सारण: सुरतपुर गांव में आगलगी से दो दर्जन से अधिक घर स्वाहा

सारण: सुरतपुर गांव में आगलगी से दो दर्जन से अधिक घर स्वाहा

Chhapra: सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के दियारा स्थित कोट्वापट्टी रामपुर पंचायत के सुरतपुर गांव में दो दर्जन से अधिक घरों में आग लगने से घर पूरी तरह से जलकर तबाह हो गए। शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार संध्या में सुरतपुर के दलित बस्ती में सबसे पहले आग शिवजी राम के घर में लग गई। देखते देखते पूरे गांव में आग फ़ैल गई। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन घर में रखे सिलेंडर के विस्फोट से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया सत्येन्द्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर अग्निशमन दस्ते को बुलवाया गया। तब तक काफी देर हो चुकी थी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि स्थानीय रघुबर राम की बेटी की शादी गाँव से बाहर थी जिसके कारण बस्ती के लोग अपने घरों को बंद कर शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इसी कारण आग लगने के दौरान लोग अपने घर को बचा नहीं सके और सबकुछ स्वाहा हो गया।  

अगलगी की इस घटना में रघुबर राम, मेघा राम, अमीर राम, अगनु राम, मडई  राम, फुलेना राम, नाथा राम सहित दो दर्जन से अधिक लोगों का घर जल कर राख हो गए।

इस घटना में कई मवेशी भी गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें