ठनका की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
पानापुर: पानापुर थाना क्षेत्र में रविवार की अहले सुबह ठनका की चपेट में आ जाने से दुबौली गांव में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृत बुजुर्ग 61 वर्षीय रामाशंकर राय बताये जाते हैं.
परिजनों के अनुसार रविवार की अहले सुबह करीब तीन बजे वे शौच के लिए बाहर निकले थे. इसी दौरान वे ठनके की चपेट में आ गए एवं घटनास्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.