छपरा: शहर के विभिन्न इलाकों में विगत दिनों में लगी डस्टबीन अब शोभा की वस्तु बन गई है. लगभग हर वार्ड में लगी डस्टबीन अब सड़क के किनारे पड़ी है और कूड़ा सड़क पर बिखरा पड़ा है.
नगर परिषद द्वारा सफाई तो कराई जाती है लेकिन डस्टबीन पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है. सड़क किनारे रखे डस्टबीन को देखते हुए शहरवासी उसके बगल में कूड़ा फेकने को विवश है.
छपरा टुडे डॉट कॉम आपसे अपील करता है कि आप अपने घर के आस-पास साफ़-सफाई रखे. शहर को कोई और नही आप ही स्वच्छ बना सकते है.