शिक्षकों को समस्याओं से निजात दिलाने हेतु शिक्षा मंत्री से प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने की मुलाकात

शिक्षकों को समस्याओं से निजात दिलाने हेतु शिक्षा मंत्री से प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने की मुलाकात

Chhapra: सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी डॉ राहुल राज ने शिक्षकों से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से शिक्षा मंत्री से विशेष मुलाकात की।

प्रखंड प्रमुख ने शिक्षा मंत्री से वार्ता के दौरान शिक्षकों के सेवा निरंतरता के उद्देश्य से 19 वर्ष पहले नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों जो कि अब राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त कर चुके हैं उन सभी वरिष्ठ शिक्षकों को वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए जिससे कि उनके साथ नैसर्गिक न्याय हो सके और उनके बीच व्याप्त असंतुष्टि का भाव कम हो सके।

उन्होंने ANO के रूप में कार्यरत NCC प्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों को NCC आच्छादित विद्यालय में पदस्थापित करने हेतु भवदीय स्तर से आदेश निर्गत करने की बात भी कही। वित्तरहित शैक्षणिक संस्थानों के वर्षों से लंबित बकाया अनुदान का भुगतान एवं अनुदानित शिक्षकों को अनुदान के बदले वेतनमान पर शिक्षा समिति की शीघ्र अनुशंसा की बात कही।

उन्होंने निःशुल्क शिक्षा देने वाली वित्तरहित अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्वीकृति देने की बात भी कही। प्रखंड प्रमुख द्वारा सौंपे गए ज्ञापन और सभी तथ्यों को सुनकर शिक्षा मंत्री का रुख काफी सकारात्मक रहा।

उन्होंने वरिष्ठ शिक्षकों की निरंतरता हेतु वेतन वृद्धि, प्रशिक्षित NCC शिक्षकों के आच्छादित पदस्थापन, अनुदानित संस्थानों के भुगतान जैसे सभी मुद्दों पर शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लेने हेतु आश्वस्त किया।

प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने शिक्षा मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें