डबल डेकर फ्लाईओवर को मिलेगी तिव्र गति, युद्धस्तर पर होगा निर्माण: रूडी

डबल डेकर फ्लाईओवर को मिलेगी तिव्र गति, युद्धस्तर पर होगा निर्माण: रूडी

छपरा डबल डेकर फ्लाईओवर को मिली प्रथम पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति
डबल डेकर फ्लाईओवर को मिलेगी तिव्र गति, युद्धस्तर पर होगा निर्माण
• योजना की पुनरीक्षित लागत ₹696.26 करोड़ पर मिली प्रशासनिक स्वीकृति
• डबल डेकर फ्लाईओवर के गांधी चौक से नगरपालिका चौक खंड निर्माणाधीन 
• मंगलवार को बिहार कैबिनेट ने दी प्रथम पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति
• न्यायालय में लंबित मामले के कारण रुका कार्य अब दोबारा प्रारंभ
• सांसद राजीव प्रताप रूडी के सतत प्रयासों से योजना को नई गति
• परियोजना को सफल बनाने के लिए केंद्र एवं राज्य स्तर पर लगातार वार्ता

Chhapra: छपरा शहर में देश का सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर बन रहा है, जिसका एक महत्वपूर्ण खंड गांधी चौक से नगरपालिका चौक के बीच निर्माणाधीन है। यह परियोजना केन्द्रीय सड़क निधि (CRF) के तहत स्वीकृत है, जिसका जॉब नंबर CRF-BR-2017-18/80 है।

लंबे समय से न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण के चलते इसका कार्य बाधित था, किंतु अब पुनः निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस बीच परियोजना की बढ़ी हुई लागत और तकनीकी आवश्यकताओं के अनुरूप ₹696.26 करोड़ (₹69626.71 लाख) की प्रथम पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति बिहार सरकार की कैबिनेट द्वारा दी गई है।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी की लगातार सक्रिय भूमिका रही है। श्री रूडी ने न केवल परियोजना की मूल स्वीकृति में भागीदारी निभाई थी, बल्कि न्यायिक बाधाओं और तकनीकी पुनःनिर्धारण के बाद राज्य व केंद्र सरकार से संवाद करते हुए इसे पुनः गति दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सांसद श्री रूडी ने कहा, कि यह डबल डेकर फ्लाईओवर छपरा की आकांक्षाओं से जुड़ा हुआ है। वर्षों पुरानी इस मांग को साकार करने की दिशा में यह एक निर्णायक उपलब्धि है। अब जब पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, तो संबंधित एजेंसियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं और निर्माण कार्य शीघ्र ही युद्धस्तर पर आगे बढ़ेगा।

परियोजना के पूर्ण होने पर छपरा शहर को जाममुक्त, सुव्यवस्थित और आधुनिक यातायात व्यवस्था मिलेगी। यह न केवल आवागमन को सरल बनाएगा, बल्कि शहरी जीवन एवं आर्थिक गतिविधियों को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगा।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें