Chhapra: विकसित भारत संकल्प यात्रा के छपरा पहुँचने पर कई जगह कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मेठवलिया में आयोजित कार्यक्रम में सारण के सांसद राजीव प्रताप रुडी उपस्थित हुए।
इस दौरान उपस्थित लोगों को 2047 तक भारत को विकसित करने का संकल्प दिलाया गया। साथ ही उज्ज्वला योजना, गैस पाइप लाइन, विश्वकर्मा योजना, जन धन योजना, पोषण अभियान, गरीब कल्याण अन्न योजना, दिनदयाल अंत्योदय योजना, पीएम किसान सम्मान योजना जैसी केन्द्रीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और आवेदन लिए गए।
सांसद रुडी ने कहा कि जिस प्रकार से देश में मोदी की गारंटी है, ठीक उसी प्रकार से सारण में मोदी की गारंटी का गारंटी रुडी है। गरीबों का आयुष्मान कार्ड, दिव्यांगों उपकरण और विश्वकर्मा योजना के तहत लोगों को लाभ पहुँचाने का अभियान चल रहा है। जिसका स्वरूप यहाँ देखने के लिए मिल रहा है। इसके साथ ही गरीब कल्याण योजना और अन्य योजनाओं के माध्यम से आम लोगों को सहायता मिल रही है।
केंद्र सरकार के द्वारा इस संकल्प यात्रा का उद्देश्य योजनाओं का लाभ उन वंचितों तक पहुंचना है, जो पात्र हैं और अबतक योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। साथ ही योजनाओं के प्रचार प्रसार भी एक उद्देश्य है।