बोरी में बंद एक अज्ञात युवक का शव बरामद, सनसनी

बोरी में बंद एक अज्ञात युवक का शव बरामद, सनसनी

डोरीगंज: स्थानीय थानाक्षेत्र के दफ्तरपुर पेट्रोल पम्प के समीप पुलिस के द्वारा बुधवार की दोपहर बोरी में बंद अज्ञात एक युवक की लाश बरामद की गई. पुलिस सूत्रो के मुताबिक मृतक के हाथ-पैर बंधे हुए थे जिसका शव कब्जे में ले पुलिस ने पोस्टमॉर्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. उसकी उम्र करीब 30-35 साल के आसपास बताई जाती है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर दफ्तरपुर पेट्रोल पम्प के समीप करीब 100 गज पूरब फोरलेन सड़क के किनारे खेत मे बोरी पाया गया. जिसे देख आस पास के ग्रामीणो की हुजूम इकठ्ठा हो गई. जिसकी फौरन सूचना लोगो ने स्थानीय पुलिस को दी. सूचना के बाद तुरंत हरकत में आई डोरीगंज पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पहुँच प्लास्टिक की बोरी को खोला गया तो उसमे एक युवक का शव था.

थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि शव की पहचान नही हो सकी है. पुलिस मामले की तहकीकात मे जुट गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें