मशरक: मशरक-सहाजितपुर मुख्य पथ पर मदारपुर गांव में सरपंच के घर के सामने हाइबा ने एक बच्चे को कुचल दिया। मौके पर ही किशोर की मौत हो गई। मृतक मशरक थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव के इरशाद खान के 3वर्षीय पुत्र एहसान बताया जाता है। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल शुरूफड पङछर सरपंच प्रतिनिधि दीपक कुमार ठोघचकर दिया है। जबकि घटना स्थल रूप से उपस्थित है।
छपरा: हाइवा ने किशोर को कुचला, मौके पर हुई मौत
2022-06-11