हत्या, लूट और कई कांडों में वांछित अपराधी समेत दो शव बरामद

हत्या, लूट और कई कांडों में वांछित अपराधी समेत दो शव बरामद

Chhapra: नया गांव थाना क्षेत्र के डुमरी छितु घाट से दो अज्ञात युवकों को गोली मारकर हत्या किया हुआ शव पुलिस ने शुक्रवार को बरामद किया. आसपास के लोगों ने थाने को सूचना दी जिसके बाद शव की पहचान कराई गई.

एक शव की पहचान अवतारनगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गांव निवासी सुभाष महतो के पुत्र सावन कुमार के रूप में हुई. पुलिस ने बताया कि सावन कुख्यात अपराधी था. उसके ऊपर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या, लूट के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. पुलिस उसे कई कांडों में तलाश रही थी और कई मामलों में जेल भी जा चुका है जा चुका था.

बरामद शव के पास से पुलिस को एक लूटी हुई मोटरसाइकिल, ₹14000 नगद बरामद किए है.

पुलिस ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि लूट के पैसे के बंटवारे में मतभेद की वजह से सहकर्मी अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी होगी. इस संदर्भ में नया गांव थाना में कांड संख्या 47/18 दर्ज की गई है. घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वही दूसरे शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किये जा रहे है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें