Covid19: इंजीनियरिंग कॉलेज में आवासित पॉजीटिव के पहली लाइन के 36 व कैमूर में पदस्थापित पुलिसकर्मी के 21 Close contacts के रिपोर्ट आये नेगेटिव

Covid19: इंजीनियरिंग कॉलेज में आवासित पॉजीटिव के पहली लाइन के 36 व कैमूर में पदस्थापित पुलिसकर्मी के 21 Close contacts के रिपोर्ट आये नेगेटिव

Chhapra: इंजीनियरिंग कॉलेज आपदा राहत कैम्प में आवासित कोरोना पॉजिटिव पाये गये व्यक्ति के पहली लाइन के Close contacts के 36 sample की जाँच रिपोर्ट Negative आई है. रिपोर्ट के निगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

इसके साथ ही छपरा के रहने वाले कैमूर जिला में पदस्थापित कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मी के पहली लाइन के Close contacts के 21 Samples की जाँच रिपोर्ट भी Negative आई है.

इंजीनियरिंग कॉलेज में आवासित कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के Secondary line के Close contacts के 50 Samples जाँच हेतु भेजे गए थे. इनकी रिपोर्ट शनिवार संध्या तक जिला प्रशासन को प्राप्त होने की संभावना है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी से अनुरोध किया है कि सरकार द्वारा निर्धारित Guidelines का अक्षरशः अनुपालन करें. तभी इस महामारी से सभी को बचाया जा सकता है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें