Chhapra: जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा जिलाध्यक्ष कामेश्वर सिंह विद्वान् के नेतृत्व में शुक्रवार को कैंडल मार्च निकाला गया.
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरपुर में इंसेफ्लाइटिस से मृत बच्चों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च की शुरुआत नगरपालिका चौक से हुई जो थाना चौक होते हुए पुनः नगरपालिका चौक पर आकर समाप्त हो गयी. जिलाध्यक्ष कामेश्वर सिंह विद्वान् ने कहा कि बीमार बच्चे समुचित ईलाज के आभाव में मर रहे है और राज्य के मुखिया को इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है. सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.
इस दौरान डॉ शंकर चौधरी, जयराम सिंह समेत कांग्रेस के नेता और कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.