मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1203.81 करोड़ रु॰ लागत की कुल 27 योजनाओं का किया शिलान्यास एवं कार्यारंभ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1203.81 करोड़ रु॰ लागत की कुल 27 योजनाओं का किया शिलान्यास एवं कार्यारंभ

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण जिले में प्रगति यात्रा के दौरान घोषित 1203.81 करोड़ रु॰ लागत की कुल 27 योजनाओं का शिलान्यास एवं कार्यारंभ किया।

इनमें ग्रिड उपकेंद्र, छपरा एवं 132 के॰वी॰ के संचरण लाईन का निर्माण, रिकंडक्टरिंग का कार्य, एकमा-मशरख पथ, एन॰एच॰ 19 के छपरा सेक्शन पथ, एकमा से डुमाईगढ़ पथ, खैरा बिन टोलिया पथ का चौड़ीकरण कार्य तथा एकमा ग्रिड उपकेंद्र, शीतलपुर ग्रिड उपकेंद्र एवं मशरख ग्रिड उपकेंद्र में कुल 5 लाईन ‘बे’ के निर्माण कार्य शामिल हैं। इन योजनाओं के क्रियान्वयन से विद्युत संरचना सुदृढ़ होगी तथा यातायात व्यवस्था और सुगम होगी, जिससे लोगों को काफी लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि हमलोगों ने प्रगति यात्रा के दौरान घोषित की गई सभी योजनाओं को रिकॉर्ड समय में स्वीकृत किया तथा काम भी शुरू कर दिया। सरकार सभी घोषणाओं को पूरा करने हेतु संकल्पित है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने रतनपुर बिन टोलिया में उपस्थित पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों एवं अन्य लाभुकों के साथ संवाद किया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें