Chhapra: छपरा मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर भेल्दी थाना क्षेत्र के कटसा पुल के समीप बुधवार की सुबह सड़क हादसे में ट्रक ने साइकिल सवार युवती को रौंद डाला. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.मृतक कटसा गांव निवासी सुनील राय की पुत्री वीणा बताई जाती है.
हादसे से आक्रोशित लोग ट्रैफिक पुलिस पर शिथिलता बरतने का आरोप लगा हंगामा करने लगे. काफी देर तक 77 को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंच भेल्दी थाने की पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
बताया जाता है कि कटसा गांव के सुनील राय की पुत्री वीणा कुुमार बुधवार की सुबह किसी काम से भेल्दी थाना क्षेत्र आई थी. जैसे ही वे साइकिल से कटसा पुल के पास पहुंची कि तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया. हादसे में ट्रक के पहियों के नीचे आने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. किशोरी की मौत के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए.
हंगामा करते हुए एनएच-77 जाम कर दिया. इधर, वीणा की मौत की सूचना पर स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.