Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सफाई कार्य व्यवस्था की सुदृढ़ीकरण हेतु नगर निगम प्रशासन ने नई व्यवस्था की है।
नगर आयुक्त सुमित कुमार ने आदेश जारी कर नियमित पर्यवेक्षण हेतु पदाधिकारी, कर्मी की टीम गठित की है। साथ ही वार्ड की नालों की सफाई एवं मध्यम एवं बड़े नालाओं की सफाई के लिये 40 दिन का लक्ष्य दिया गया है।
जिसमें वार्ड 01 से 05 तक सागर पासवान, सहायक अभियंता, वार्ड 06 से 10 राजश्री, सहायक अभियंता, वार्ड 11 से 15 शुभम, HFA, वार्ड 16 से 20 दीपक विशाल, पर्यावरण पदाधिकारी, वार्ड 21 से 25 रविशंकर कुमार, HFA, वार्ड 26 से 30 नवीन कुमार, कनीय अभियंता, वार्ड 31 से 35 सुधीर कुमार हिमांशु, CMM, वार्ड 36 से 40, नगर प्रबंधक, वार्ड 41 से 45 अभय कुमार, कनीय अभियंता को कार्यक्षेत्र आवंटित किए गए हैं।