केंद्र की सरकार किसानों की आय बढ़े, किसान कैसे खुशहाल हो इस पर कार्य कर रही है: सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

केंद्र की सरकार किसानों की आय बढ़े, किसान कैसे खुशहाल हो इस पर कार्य कर रही है: सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

जलालपुर : किसानों की आय बढे, किसान कैसे खुशहाल हो.इस बावत केंद्र की सरकार कार्य कर रही है ,उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने आवास पर कही.वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसान सम्मान समारोह कार्यक्रम मे सोमवार के अपराहन मे बोल रहे थे. उन्होने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों के हित के लिए लगातार कार्य कर रही है. देश की 80% आबादी खेती पर निर्भर है .सरकार किसानों को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है. किसानो को समय पर खाद ,बीज मिले ,इसके लिए कार्य कर रही है. वही किसानो को कृषि उपकरण आसानी से सस्ते रियायती दर पर मिले, उन्हें 90% तक की सब्सिडी दे करके उन्हें खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर रही है . मिट्टी जांच कर उपज बढ़ाने का सरकार कार्य कर रही है .उन्होने बताया कि कृषि वैज्ञानिक केंद्रों को खोलकर करके इससे सुविधाएं किसानों को मिले के लिए कार्य कर रही है. 2014के पहले गांवों में बिजली नहीं दी जाती थी. अब केंद्र की सरकार गांवो को बिजली दे रही है ,जहां किसान रहते हैं .इससे कृषि कार्य आसान और सरल हो गया है. किसानों के कृषि उत्पाद का भी अब उचित मूल्य मिल रहा है . सरकार किसानों के खातों में किसान निधि की ₹6000 राशि दे रही है .पहले की सरकार ₹6 भी नहीं देती थी.

उन्होंने बताया कि सारण जिला में 512691 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त हो रही है .सरकार हमेशा इस बात पर कार्य कर रही है कि किसानों की आय लगातार बढ़े,वे सुखी और समृद्ध बने. इससे कृषि क्षेत्र में व्यापक प्रगति हुई है .मौके पर उन्होंने किसानों से कहा कि आप स्वस्थ रहें इसके लिए कोरोना प्रोटोकॉल का भी ख्याल रखें .कार्यक्रम में उन्होंने पांच दर्जन से अधिक किसानों को अंग वस्त्र तथा सैनिटाइजर देकर सम्मानित किया .मौके पर भाजपा के राज्य मंत्री ब्रजेश रमण, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ,रामनाथ सिंह ,अनिल कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह ,निलेश कुमार सिंह ,पंकज कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह शैलेंद्र कुमार सिंह सहित कई कृषि सलाहकार दर्जनो किसान भी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें